FATF - ने blacklist कर दिया पाकिस्तान को।
पाकिस्तान को fatf ने blacklisted कर दिया है यानी कि पाक अब नही रहेगा fatf का हिस्सा ,ऐसे में पाक अपने अर्थ ब्यवस्था को कैसे सम्हाल पाएगा fatf के पाक को blacklisted करने से पाकिस्तान में महंगाई का पहाड़ आम जनता के ऊपर टूटेगा।
क्या है FATF - और क्यों करना पड़ा पाकिस्तान को BLACKLISTED
{Fatf} - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में जी7 समूह के देशों द्वारा 1989 में स्थापित किया गया था। इसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग), सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगाह रखना है।
इसके अलावा एफएटीएफ वित्त विषय पर कानूनी, विनियामक और परिचालन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा भी देता है। एफएटीएफ का निर्णय लेने वाला निकाय को एफएटीएफ प्लेनरी कहा जाता है। इसकी बैठक एक साल में तीन बार आयोजित की जाती है।
वित्तीय कार्य दल (एफएटीएफ) एक अंतर्राज्यीय निकाय है जोकि धन शोधन तथा आतंकवादी वित्तीयन का सामना करने के लिए मानक निर्धारित करते हैं, नीतियों को विकसित करते हैं तथा बढ़ावा देते हैं। एफएटीएफ ने पाया कि पाकिस्तान ने धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) और आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी 40 अनुपालन मानकों में से 32 का पालन नहीं किया।
Related news
https://fastnewstrack1.blogspot.com/2019/08/P-chidambarm-news-karti-chidambarm-news.html
https://fastnewstrack1.blogspot.com/2019/08/Sabse-bada-bhagavt-geeta.html
अब से पाकिस्तान को छोड़कर कितने देश हैं FATF का हिस्सा
Fatf के कुल सदस्यो की संख्या 2019 में 39 है ,जिसमें 37 सदस्य देश और 2 क्षेत्रीय संगठन शामिल हैं, जो दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में सबसे प्रमुख वित्तीय केंद्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान इस संगठन का सद्स्य नहीं है।
( fatf पर्यवेछक---- इंडोनेशिया )
1- सऊदी अरब
2- सिंगापुर
3- दक्षिण अफ्रीका
4- स्पेन
5- स्वीडन
6- स्विट्जरलैंड
7- तुर्की
8- यूनाइटेड किंगडम
9- अमेरिका
10- अर्जेंटीना
11- ऑस्ट्रेलिया
12- ऑस्ट्रिया
13- बेल्जियम
14- ब्राजील
15- कनाडा
16- चीन
17- डेनमार्क
18- यूरोपीय यूनियन
19- फिनलैंड
20- फ्रांस
21- जर्मनी
22- ग्रीस
23- गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल
24- हांगकांग, चीन
25- आइसलैंड
26- भारत
27- आयरलैंड
28- इजराइल
29- इटली
30- जापान
31- कोरिया गणराज्य
32- लक्समबर्ग
33- मलेशिया
34- मेक्सिको
35- नीदरलैंड, का राज्य
36- न्यूजीलैंड
37- नॉर्वे
38- पुर्तगाल
Fatf का अध्यक्ष वर्तमान में कौन है
2019 के fatf के अध्यक्ष पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के जियांगमिन लियू हैं जिन्होंने 1 जुलाई 2019 को अपना कार्यभार ग्रहण किया है। अभी ये 1 जुलाई 2020 तक fatf का अध्यक्ष पद सम्हालेंगे,एफएटीएफ के अध्यक्ष की नियुक्ति एक साल के लिए होती है। जिसे सदस्य देशों में से एफएटीएफ प्लेनरी द्वारा नियुक्त किया जाता है। अध्यक्ष का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू होता है और अगले वर्ष के 30 जून को समाप्त होता है। अध्यक का काम एफएटीएफ प्लेनरी और स्टीयरिंग ग्रुप की बैठकों का आयोजन और अध्यक्षता करना होता है। इसके अलावा वह एफएटीएफ सचिवालय की देखरेख भी करते हैं।
Fatf का सदस्य कब बना भारत
25 जून 2010 को भारत को fatf में शामिल किया गया ,एफएटीएफ प्लेनरी ने 24 जून 2010 को भारत में पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट को अपनाया ।भारत से अभी तक कोई अध्यक्ष नही बना fatf का ।

2 Comments
Bahut sahi
ReplyDelete👍
ReplyDeleteThanks for comment