Amazon rainforests कैसे है खास पृथ्वी निवासियों के लिए 


सबसे खास बात तो यह है कि हमें जिंदा रहने के लिए सबसे जरूरी है ऑक्सीजन और पानी और AMAZON जंगल इन दोनों चीजो को भारी मात्रा में वही उपलब्ध कराता है यदि अकेला amazon जंगल खत्म हो जाये तो दुनिया भर में बारिश होने की मात्रा में 30-40 % की कमी आ जायेगी और ऑक्सीजन में भारी मात्रा में कमी के कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और बढ़ जाएगी क्या आप जानते है पूरे विश्व के लोगो को मिलने वाली आक्सीजन का 20% AMAZON से ही मिलती है आदि अमेज़न जंगल खत्म तो दुनिया भर के लोगो को सांस लेना मुश्किल हो जाएगा फिर क्या होगा उन पैसो का जो कमाने के लिए ब्राजील के वासी उसे जला रहे हैं,









क्या ब्राजील के Amazon जंगल मे आग लगने के पीछे ब्राजील सरकार का हाँथ है..


जी हाँ हम समझाते हैं ये शियसी खेल जिसके कारण जंगल आग में तब्दील

ब्राजील फॉरेस्ट कोर्ट 1965 के तहत किसान amazon वर्षावन में जमीन खरीद तो सकता है परंतु उसका 20% हिस्सा ही खेती के लिए इस्तेमाल कर सकता है,
1988 के बाद वहाँ सेना की तानाशाही खत्म हुई और वहाँ नया संविधान आया इस संविधान ने मूल निवासियों को उनकी जमीन पर अधिकार दिया इस अधिकार में ये भी शामिल था कि उस जमीन पर होने वाले किसी भी विकास कार्य के लिए वो इंकार कर सकते है , 
2012 में कोर्ट दोबारा बदल गया इसमे कटे हुए जंगल का जितना हिस्सा है उसे दोबारा उगाया जाना था उसका हिस्सा कम कर दिया और गैर कानूनी कटाई की जो सजा थी वो घटा दी गई फिर 2019 में ब्राजील की नई सरकार बनी जो वहां के प्रेसिडेंट है (जइर बोलसोनारो) कट्टर दछिड पंथी है उनके चुनावी भाषण में एक अहम मुद्दा था बोलसोनारो ने वादा किया था कि अगर सत्ता में आते हैं तो मैं Amazon rainforest तथा आस पास के इलाकों को बिज़नेस के लिए खोल दुंगा फिर ये बने प्रधानमंत्री वंहा के और खोल दिये बिज़नेस के सारे रास्ते amazon की ओर जला के राख करने लगे जंगल को।

3 हफ्तों से लगी है आग 


कैसे इंसान अपने ही बनाये हुए मुद्राओ के लिए लाखों जंगली जानवरों से उनका घर छीन रहा है 

जिस जंगल को ब्राजील वासी और उनकी सरकार खत्म करके विकास करना चाहती है उसकी कीमत उसके खत्म होने के बाद पता चलेगी, अमेज़न जंगल दुनिया का जितना कॉर्बन डाईऑक्साइड अवसोसित करता है यदि वो बन्द कर दे तो ग्लोबल वार्मिंग की समस्या इतनी बढ़ जायेगी की लोगो को जीना शॉप लगने लगेगा उसके अलावा इस जंगल मे लगभग 25 लाख कीड़े मकोड़ो की प्रजातियां, लाखों पौधों की प्रजातियां,और हजारों की संख्या में चिड़ियों की प्रजातियाँ मौजूद हैं 

हमारे शरीर मे जितना महत्व फेफड़ा है पृथ्वी के लिए उतना की महत्व Amazon Rainforest है


ऐसे ही नही कहा जाता पृथ्वी का फेफड़ा Amazon जंगल आप अपने फेफड़े को शरीर से निकाल कर कितने दिन जीवित रह सकते हो ब्राजील वाशी अभी नही समझे अमेज़न के महत्व को तो पूरी इंसानी जाति रोयेगी